तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में बम विस्फोट, 3 लोग घायल
पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के पिचखुरी धाल गांव में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में एक भीषण बम विस्फोट में3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-08 14:30 GMT
बर्दवान। पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के पिचखुरी धाल गांव में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में एक भीषण बम विस्फोट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की यह घटना कल शाम सवा छह बजे हुई।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 50 मीटर दूर तक के बिजली के खंभे उखड़ गये और पूरे इलाके की बिजली गुल हाे गयी। उन्होंने बताया कि विस्फाेट के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया। तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि कुछ शरारती तत्वों ने पार्टी कार्यालय में बम फेंका है।