डाटा सुरक्षा कानून की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ’बेरियन समेत पार्टी सांसदों ने नये डाटा सुरक्षा कानून की मांग को लेकर यहां संसद भवन परिसर में धरना दिया;

Update: 2019-07-17 15:57 GMT

नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ’बेरियन समेत पार्टी सांसदों ने नये डाटा सुरक्षा कानून की मांग को लेकर  यहां संसद भवन परिसर में धरना दिया।

धरना देने वाले तृणमूल कांग्रेस सांसदों में काकोली घोष दस्तीदार , प्रसून बनर्जी और साैगत राय तथा अन्य पार्टी नेता शामिल थे। पार्टी नेताओं ने सरकार-विरोधी नारे भी लगाये। पार्टी की मांग है कि सरकार को एक नया डाटा सुरक्षा कानून लाना चाहिए।
तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के पास उपलब्ध नागरिकों के डाटा आधार और अन्य दस्तावेजों के जरिए चोरी कर लिए जा रहे हैं।

इस बीच भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के आरोप आधारहीन है और सभी डाटा सुरक्षित हैं तथा वे एक गैर मुद्दा उछाल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News