तृणमूल कांग्रेस विधायक अबानी मोहन जोरदार का निधन
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी एवं कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के विधायक अबानी मोहन जोरदार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।;
कोलकाता। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी एवं कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के विधायक अबानी मोहन जोरदार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
श्री जोरदार 79 वर्ष के थे। उनका निधन गुरुवार आधी रात को साल्ट लेक में हुआ।
श्री जोरदार सेवानिवृत्ति के बाद 2011 में पहली बार उस समय विधायक बने थे जब तृणमूल कांग्रेस वाम मोर्चा को हराकर सत्ता में आई थी। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नादिया जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से माकपा विधायक सुबेनॉय घोष को हराया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्री जोरदार के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “ पार्टी सहयोगी, पूर्व मंत्री एवं कृष्णानगर उत्तर से दो बार विधायक रहे अबानी मोहन जोरदार के निधन पर बहुत दुखी हूं। उन्होंने आईपीएस के रूप में और पार्टी में बहुत अच्छी सेवा दी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।”
Very sad at the passing away of party colleague, former Minister & two-time MLA from Krishnanagar Uttar, Abani Mohan Joardar after an illness bravely fought. Served well both in IPS, govt & party. Condolences to his family & friends