सुषमा और जेटली को हरियाणा विधानसभा में श्रद्धांजलि
हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज तथा अरूण जेटली समेत राज्य की अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई;
चंडीगढ़। हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज तथा अरूण जेटली समेत राज्य की अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री और सदन के नेता मनोहर लाल खट्टर शोक प्रस्ताव पेश करते हुये गत सत्र के अंत से लेकर इस सत्र के आरम्भ तक की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए देश के राजनेताओं, हरियाणा विधानसभा के पूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों, हरियाणा के शहीदों तथा हरियाणा विधानसभा सदस्यों के निकट सम्बंधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी दिवंगत हस्तियों को अपने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सदस्यों की समवेदना शोक सतप्त परिवारों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा और इंडियन नेशनल लोकदल विधायक अभय चैटाला ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी पार्टियों की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़े। सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
सदन में श्रीमती स्वराज और श्री जेटली के अलावा हरियाणा विधानसभा के पूर्व सदस्य देवी दास, रेवाड़ी जिले के मीरपुर गांव के स्वतंत्रता सेनानी अमी लाल, विभिन्न सैन्य अभियानों के वीरगति को प्राप्त हुये जवानों मेजर वीरेन्द्र-गांव खैरानी जिला महेन्द्रगढ़, कैप्टन इंद्रजीत-अंबाला छावनी, हवलदार लीलाराम-गांव बेरला जिला चरखी दादरी, हवलदार खुर्शीद अहमद-गांव रायपुरी जिला नूंह, लांस नायक कृष्ण कुमार-गांव खेडी खुम्मार जिला झज्जर, सिपाही सतीष कुमार-गांव किलडोद जिला झज्जर, सिपाही संदीप कुमार-गांव कालियावास जिला झज्जर, सिपाही सुनील कुमार-गांव राजुपुर, जिला गुरूग्राम और सिपाही रणदीप-गांव हरयौली जिला अम्बाला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सदन में सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री चैधरी ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेह लता, विधायक कृष्ण हुडडा की भाभी विद्यावती, विधायक ओमप्रकाश यादव के चाचा शेर सिंह, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत के दादा डालचंद रावत और पूर्व विधायक राजदीप सिंह के पिता सुखी राम को श्रद्धांजलि अर्पित की।