लोकसभा में दी गई शहीदी दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि
लोकसभा में मंगलवार को शहीदी दिवस के मौके पर महान क्रांतिक्रारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-23 12:15 GMT
नयी दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को शहीदी दिवस के मौके पर महान क्रांतिक्रारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को श्रद्धांजलि दी गयी।
प्रश्नकाल की शुरुआत से पहले पीठासीन अधिकारी किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने कहा की महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव ने आज ही के दिन देश की आज़ादी के लिए अपने जीवन की आहूति दी थी।
शहीदी दिवस के मौक़े पर उनके बलिदान को याद करते हुए यह सदन सभी शहीदों को नमन करता है।
सदन के सदस्यों ने कुछ समय मौन रहकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।