मृतक सिपाही को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर कल शाम ड्यूटी के दौरान मोदीनगर से बीके द्वारा लौटते समय क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही दीपक कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी लाडपुर बीबी नगर बुलन्दशहर को मेरठ
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर कल शाम ड्यूटी के दौरान मोदीनगर से बीके द्वारा लौटते समय क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही दीपक कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी लाडपुर बीबी नगर बुलन्दशहर को मेरठ से आ रही सहारनपुर डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी थी।
जिसके बाद लोगो ने उनको एक निजी अस्पताल मे भर्तीें किया जहां चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया था। सिपाही की मौत की सूचना से उसके परिवार में कोराहम मच गया।
शुक्रवार शाम रोडवेज बस की टक्कर लगने से हुई सिपाही की मौत के मामले में पुलिस लाइन हरसांव में सिपाही को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। बाद में पुलिस गार्ड के साथ शव को पैतृक गांव रवाना किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी आकाश तोमर, एसपी आर्य अरविन्द कुमार मौर्य, एसपी कंट्रोलरूम मनीष मिश्रा, एसपी क्राइम प्रकाश कुमार, सीओ प्रथम मनीषा सिंह, सीओ सदर राजकुमार पाण्डेय, सीओ एलआईयू अलका धरमराज सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रामबीर सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।