तेज आंधी से पेड़ गिरे, बिजली व्यवस्था बाधित

सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बीच अचानक दोपहर बाद तेज आंधी से शहर में कई जगह पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गए और खंभे गिर गए........;

Update: 2017-06-06 14:10 GMT

बिलासपुर। सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बीच अचानक दोपहर बाद तेज आंधी से शहर में कई जगह पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गए और खंभे गिर गए, जिससे मार्ग अवरूद्ध होने के साथ बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। शाम को शहर व आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही। उमस से लोगों का बुरा हाल हो गया। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में मजबूत चक्रवात बना है जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है। एक दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है। 10 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून आने की संभावना है।

नवतपा खत्म होते ही मौसम में परिवर्तन से लोगों को थोड़ी राहत हो मिली है लेकिन वातावरण में उमस ने बुरा हाल कर रखा है। पश्चिमी बंगाल के कारण गर्म हवाएं चल रही है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि छत्तीसगढ़ में मानसून सप्ताह भर के भीतर आ सकता है। आज सुबह से तेज धूप व उमस के बीच अचानक दोपहर बाद तेज अंधड़ चलने से शहर में कई जगह बिजली के तार टूट गए व खंभे गिर जाने के कारण बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। यह सब बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण हो रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक दो दिन मौसम ऐसा ही रह सकता है। वहीं वन विभाग कार्यालय के सामने भारी भरकम पेड़ गिर जाने से घंटों रास्ता बंद रहा।
 

चक्रवात का प्रभाव
चक्रवात के प्रभाव के कारण उत्तरी-दक्षिणी छत्तीसगढ़ में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम फिलहाल एक दो दिन ऐसा ही रहेगा।
 

Tags:    

Similar News