रिज़र्व फारेस्ट में पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से
कीमती सागौन पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 510 सागौन बाड़ी में अवैध रूप से दिनदहाड़े खुलेआम की जा रही पेड़ों की कटाई;
रायगढ़। कीमती सागौन पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 510 सागौन बाड़ी में अवैध रूप से दिनदहाड़े खुलेआम की जा रही पेड़ों की कटाई। वन महकमा को इसकी कानो कान खबर तक नहीं है तस्करों के हौसले अब कुछ इस कदर बेख़ौफ़ हो चुके है कि अब दिन के उजाले में भी हरे भरे कीमती इमारती पेड़ों की कटाई से नही चूक रहे हैं।
सूत्रों की माने तो लम्बे समय से चर्चे में चल रहा छाल वन परिक्षेत्र जहा रेंज अफसर के नाक के नीचे हो रही पेड़ों की कटाई वनों की इस तरह की कटाई से यह प्रतीत होता है कि वन अमला की मिलीभगत से हो रही पेडों की कटाई।यहाँ बहुत समय से सक्रीय हैं लकड़ी तश्कर वही कार्यवाही के नाम पर विभाग की ओर से सिर्फ खाना पूर्ति ही की जाती है।
यही मुख्य कारण है की इस क्षेत्र में लकड़ी तश्करों के हौसले बुलंद हैं..वन विभाग के उच्च अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान आखिर कब जागेंगे जब पूरा जंगल ही हो जायगा मैदानज्छाल वन परिक्षेत्र में बढ़ गया इतना भ्रष्टाचार जिससे पूरा विभाग हो रहा बदनाम..!