रेलवे की भूमि पर भी होंगे वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण कार्य : वेदिरे

श्री वेदिरे ने आज मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक को सम्बोधित करते हुये यह बात कही;

Update: 2017-09-06 21:53 GMT

जयपुर। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने कहा है कि मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के साथ रेलवे की भूमि पर भी वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण के कार्य किये जायेंगे ।

श्री वेदिरे ने आज मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक को सम्बोधित करते हुये यह बात कही।

उन्हाेंने तीसरे चरण के कार्याें के चयन के लिए प्री-सर्वे एवं सर्वे कार्य को गंभीरता पूर्वक तय समय में पूरा करने तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की टीम को एक साथ क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने अभियान के दूसरे चरण के कार्याें का पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने तथा अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त कार्याें की मरम्मत के सम्बन्ध में निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एन.सी.गोयल, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन शिखर अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए.के.गोयल, आयुक्त कृषि विकास सीतारामजी भाले, आयुक्त नदी बेसिन प्राधिकरण एम.एस.काला, निदेशक स्वायत्त शासन पवन अरोड़ा, एवं रेलवे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News