परिवहन विभाग की मुख्यमंत्री को इलेक्ट्रिक कार भेंट करने की पेशकश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही इलेक्ट्रिक कार में बैठे नजर आ सकते हैं। परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री को यह कार भेंट करने की पेशकश की;

Update: 2019-08-31 17:30 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही इलेक्ट्रिक कार में बैठे नजर आ सकते हैं। परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री को यह कार भेंट करने की पेशकश की है। 

ह्युंडई कम्पनी की यह इलैक्ट्रिक कार हाल ही देश में लाँच हुई है। लगभग 25 लाख रूपये मूल्य की यह हैचबैक कार शुक्रवार को विधानसभा परिसर में अवलोकन हेतु लाई गई। श्री ठाकुर ने न सिर्फ इस कार को देखा बल्कि इसमें बैठे भी और ट्रायल भी लिया। अब अगर यह कार उन्हें पसंद आती है तो जल्द ही वह उसमें बैठे नजर आएंगे। परिवहन विभाग मुख्यमंत्री को यह कार भेंट करेगा। 

यह कार एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 452 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अगर गाड़ी को घर पर चार्ज करना है तो उसे लगभग छह घंटे का समय लगेगा जबकि चार्जिंग स्टेशन में यह मात्र 57 मिनट में चार्ज हो जाएगी। गाड़ी परिचालन लागत 30 पैसे प्रति किलोमीटर आ रही है। सवाल यह है कि यह कार हैचबैक होने के कारण साईज़ में छोटी है और मुख्यमंत्री जैसे पद की प्रतिष्ठा से कमतर है। अब देखना है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस बारे में क्या फैसला लेंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News