हादसों के बाद ही जागता है परिवहन विभाग

हर साल फीस बढ़ाकर हाय तौबा मचाने वाले स्कूल मालिक अपने छात्रों की जिंदगी से किस कदर खिलवाड़ कर रहे इसका नमूना लगातार हो रहे हादसों में दिखाई पड़ रहा है;

Update: 2018-04-27 13:19 GMT

नोएडा। हर साल फीस बढ़ाकर हाय तौबा मचाने वाले स्कूल मालिक अपने छात्रों की जिंदगी से किस कदर खिलवाड़ कर रहे इसका नमूना लगातार हो रहे हादसों में दिखाई पड़ रहा है। स्कूल वालों की मनमर्जी से अभिभावक परेशान है।

वो जाए भी तो कहां उनके बच्चों की सुध लेने के लिए ना तो स्कूल प्रशासन और ना ही निजी वाहन चालक तैयार है। यूपी के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन के बाद गौतमबुद्ध नगर परिवहन कार्यालय के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। 

परिवहन विभाग ने मई के पहले सप्ताह से स्कूलों में जाकर सुरक्षा मानकों की जांच करने का फैसला लिया है। इसके तहत स्कूली बसों पर प्रवर्तन विभाग कार्रवाई करेगा। इस दौरान जो बसें मानकों में ठीक नहीं होगी उन पर भारी भरकम जुर्माना भी ठोका जाएगा।

 कैम्ब्रिज स्कूल के अभिभावकों ने बताया कि अपने बच्चों को रोजना स्कूल की उन बसों में बैठाते हैं जो कि नियमों से नहीं चल रही है। स्कूल बस चालक इन बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसे इन्हें बर्दाश्त करना पड़ रहा है। वहीं जब वो स्कूल में इसकी शिकायत करते है तो स्कूल प्रशासन का साफ कहना है कि अगर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था आपको पसंद नहीं है तो आप खुद ही अपने बच्चों को लाने और ले जाने की व्यवस्था करें।

स्कूल नहीं देता है वाहनों के पूरे पैसे

एक निजी वाहन चालक मालिक ने बताया कि उनकी बसें लगभग 20 स्कूलों में चलती है। स्कूल प्रबंधन उनकी बसों के लिए पर्याप्त धन राशि भी उपलब्ध नहीं करता है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी मानकों को वह पूरा नहीं कर पाते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News