ट्राला घुस गई घर में,दो ट्रैक्टर व कार क्षतिग्रस्त

बतौली मुख्य बाजार में तड़के 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्राला एक घर में घुस जाने से बड़ी घटना टल गई

Update: 2017-09-26 13:13 GMT

अम्बिकापुर।  बतौली मुख्य बाजार में तड़के 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्राला एक घर में घुस जाने से बड़ी घटना टल गई। हालांकि घर के सामने खड़ी दो ट्रेक्टर व एक मारूति बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं स्टेट बैंक के बगल में रहने वाले सुधीर गुप्ता ने बताया कि सुबह 4 बजे तेज आवाज होने पर बाहर निकला तो देखा कि उसके घर के बाहर खड़ी दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

ड्राइवर की लापरवाही से घटना घटित हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से घटना घटी।  रफ्तार ट्रीप ट्रैलर की इतनी तेज थी कि अगर दिन होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घर के बगल में स्टेट बैंक व हार्डवेयर की दूकान होने  की वजह से दिन में काफी लोगों की भीड़ रहती है। 

घटना के बाद चालक व क्लीनर ट्राला छोड़ भाग निकले। पुलिस वाहन मालिक की पतासाजी कर रही है।  

Tags:    

Similar News