मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण

जिला ताईक्वांडो संघ  द्वारा दस दिवसीय मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण शासकीय कन्या शाला में दिया गया;

Update: 2018-05-31 16:17 GMT

बेमेतरा। जिला ताईक्वांडो संघ द्वारा दस दिवसीय मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण शासकीय कन्या शाला में दिया गया। जिसमें खेल भावनाओं को जगाते हुये शारीरिक, मानसिक विकास की गति को बढ़ाने, अपराध से लड़ने एवं आत्मरक्षा हेतु इस प्रषिक्षण को अच्छा व श्रेष्ठ विकल्प माना गया है।

प्रषिक्षण में लाठी चालन, जंप करना, पंच व किक, फाईट के बेहतरीन पैतरे सिखाया गया। 
 

Tags:    

Similar News