जनगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण
भारत सरकार, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय नईदिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा छठवीं लघु सिंचाई संगणना एवं जल निकाय संगणना वर्ष 2017 क्रियान्वित की जा रही;
बेमेतरा। भारत सरकार, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय नईदिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा छठवीं लघु सिंचाई संगणना एवं जल निकाय संगणना वर्ष 2017 क्रियान्वित की जा रही है।
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि संगणना कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर भू-अभिलेख विभाग के मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके तहत तहसीलवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें तहसील बेरला के तहसील कार्यालय भवन में 12 सितम्बर को प्रात: 11 बजे, 14 सितम्बर को तहसील कार्यालय भवन बेमेतरा में प्रात: 11 बजे, 15 सितम्बर को तहसील कार्यालय भवन नवागढ़ में प्रात: 11 बजे एवं 17 सितम्बर को तहसील कार्यालय भवन साजा में प्रात: 11 बजे रोस्टरवार प्रशिक्षण कार्यक्रम अधीक्षक भू-अभिलेख एवं मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा दिया जावेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित तहसील के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, रा.नि. पटवारी एवं अन्य विभाग के संबंधित प्रभार क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों को नियत तिथि, समय एवं स्थान में को उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।