कश्मीर घाटी में बुधवार से स्थगित ट्रेन सेवाएं आज हुई बहाल

 कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से बुधवार को स्थगित की गयी ट्रेन सेवाओं को आज फिर से बहाल कर दिया गया

Update: 2018-10-11 11:12 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से बुधवार को स्थगित की गयी ट्रेन सेवाओं को आज फिर से बहाल कर दिया गया। 

राज्य में चार चरणों में हो रहे निगम चुनाव के दूसरे चरण में 49 वार्डों में मतदान को लेकर अलगाववादियों ने हड़ताल का आह्वान किया था जिसके कारण घाटी में बुधवार को ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयी थीं।

इससे पूर्व शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में सोमवार को भी सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गयी थी लेकिन मंगलवार को ट्रेन सेवा बहाल कर दी गयी थी। 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस से ताजा परामर्श मिलने के बाद कश्मीर घाटी में गुरुवार को ट्रेन सेवा फिर से बहाल कर दी गयी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए सभी ट्रेने गुरुवार को निर्धारित समय पर चलेगी। इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला रेल खंड पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गयी है।

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व(जेआरएल) में शामिल सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर उन इलाकों में हड़ताल का आह्वान किया जहां सोमवार और बुधवार को मतदान होने थे।

Full View

Tags:    

Similar News