कश्मीर में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं स्थगित

श्रीनगर केंद्रीय कारागार के बाहर 13 जुलाई 1931 को डाेगरा महाराजा हरि सिंह सेना की गोलीबारी में 22 लोगों के मारे जाने की शहादत पर आयोजित शहीद दिवस;

Update: 2019-07-13 12:28 GMT

श्रीनगर । श्रीनगर केंद्रीय कारागार के बाहर 13 जुलाई 1931 को डाेगरा महाराजा हरि सिंह सेना की गोलीबारी में 22 लोगों के मारे जाने की शहादत पर आयोजित शहीद दिवस के मौके पर अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान को देखते हुए कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं आज स्थगित कर दी गयी। 

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि घाटी में सभी ट्रेनों को स्थगित करने के शुक्रवार की शाम में पुलिस के ताजे परामर्श के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम-बारामूला खंड पर कोई ट्रेन आज नहीं चलेगी। इसी प्रकार दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड खंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच भी ट्रेन सेवाएं स्थगित रहेंगी। 

अलगाववादियों ने आज हड़ताल का आह्वान किया है जबकि राज्य में आज आधिकारिक अवकाश घोषित है।

Full View

Tags:    

Similar News