कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं सुरक्षा कारणों से स्थगित
कश्मीर घाटी में पिछले दो दिन ट्रेनों का संचालन बंद रहने के बाद कल गुरुवार को बहाल ट्रेन सेवाएं सुरक्षा कारणों से आज फिर स्थगित कर दी गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-22 10:56 GMT
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पिछले दो दिन ट्रेनों का संचालन बंद रहने के बाद कल गुरुवार को बहाल ट्रेन सेवाएं सुरक्षा कारणों से आज फिर स्थगित कर दी गयी।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि घाटी में कथित रूप से सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों की मौत के विरोध में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन के अलगाववादियों के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं स्थगित की गयी है।
उन्होंने कहा, “ पुलिस की सलाह पर हमने घाटी में सभी ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया है।”