सुरक्षा कारणों से कश्मीर में रेल सेवा स्थगित
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से दूसरे दिन शनिवार को भी ट्रेन सेवा स्थगित रही;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-04 11:26 GMT
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से दूसरे दिन शनिवार को भी ट्रेन सेवा स्थगित रही।
रेलवे के अधिकारी ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामुला के बीच सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय से चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस से परामर्श मिलने के बाद बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू में बनिहाल रेल खंड पर ट्रेने शुक्रवार सुबह 10 बजे से स्थगित हैं। उन्होंने कहा,“ शुक्रवार रात परामर्श प्राप्त हुआ जिसमें इस रेल खंड पर ट्रेन सेवा शुरू न करने की सलाह दी गयी थी। ”
उनहोंने कहा कि पुलिस-प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवा बहाल की जाएगी।