कनाडा में ट्रेन हुई बेपटरी, 13 लोग थे सवार

कनाडा के मनीटोबा प्रांत में पोर्टेज ला प्रेयरी के नजदीक मंगलवार को एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई;

Update: 2020-01-01 11:42 GMT

ओटावा। कनाडा के मनीटोबा प्रांत में पोर्टेज ला प्रेयरी के नजदीक मंगलवार को एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ट्रेन में 13 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रेन पर सवार 13 लोगों में आठ यात्री और पांच क्रू सदस्य थे।

ट्रेन मंगलवार को सुबह 6.45 बजे (स्थानीय समय अनुसार) बेपटरी हुई।

कनाडा के ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने मौके पर एक जांच दल भेजा है।

Full View

Tags:    

Similar News