ट्रैफिक पुलिस ने 8 लाख रुपए की वसूली की 

यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले दस दिनों में 16 सौ से अधिक वाहनों के चालानी कार्यवाही कर उनसे करीब आठ लाख रुपये की राशि चालान के रुप में वसूली;

Update: 2017-09-22 14:15 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पिछले दस दिनों में 16 सौ से अधिक वाहनों के चालानी कार्यवाही कर उनसे करीब आठ लाख रुपये की राशि चालान के रुप में वसूली।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के निर्देश पर पिछले 11 से 21 सितंबर तक चलाए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 182 चालकों पर कार्यवाही करते हुए तीस के लायसेंस निरस्त किए। इसके अलावा प्रेशर हाॅर्न वाले वाहन चालकों पर भी चालानी कार्यवाही की गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेकिंग की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
 

Tags:    

Similar News