पुलिया धंसने से आवागमन बाधित
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड पर एक पुल के पूरी तरह धंस जाने से आवागमन बंद हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-28 16:36 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड पर एक पुल के पूरी तरह धंस जाने से आवागमन बंद हो गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश से कुरावली के गंगा जमुनी के निकट खर्रा की पुलिया कल रात में 25 मीटर तक धंस गई। जिससे आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया ।
घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी सहित लोकनिर्माण के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये है। उन्होंने बताया कि जीटी रोड से गुजरने वाले वाहनों के संचालन का रास्ता बदल दिया गया। उन्हे अन्य रास्तों से भेजा जा रहा है। इस घटना में अभी तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं मिली है। पुलियाधसने से लोगों में दहशत ब्याप्त है।