गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते लगा जाम

जीटी रोड पर दिल्ली बॉर्डर के पास मंगलवार को छह घंटे तक जाम लगा रहा;

Update: 2018-01-24 14:22 GMT

गाजियाबाद। जीटी रोड पर दिल्ली बॉर्डर के पास मंगलवार को छह घंटे तक जाम लगा रहा। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। इसके चलते मंगलवार दोपहर तक भारी वाहन बार्डर पर सड़क किनारे खड़े रहे। सड़क संकरी होने से जाम की स्थिति बनी रही।

दिल्ली में मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसके चलते सोमवार रात 10 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। जीटी रोड पर सीमापुरी बॉर्डर, यूपी गेट, भोपुरा के पास सड़क किनारे भारी वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई। मंगलवार सुबह तक तीनों जगहों पर भारी वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

मंगलवार सुबह आठ बजे वाहनों का दबाव बढ़ने पर जीटी रोड पर सीमापुरी बॉर्डर के पास जाम लगना शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में वाहन जाम में फंसने शुरू हो गए। दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश खोला गया। इसके बाद जाम खुलना शुरू हुआ। दोपहर दो बजे के बाद जीटी रोड पर यातायात सामान्य हुआ। 

यूपी गेट और भोपुरा पर दो घंटे जाम

भोपुरा के पास मंगलवार सुबह नौ बजे वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लगना शुरू हो गया। भारी वाहनों के खड़े होने से सड़कें संकरी हो गई थी। सुबह 11 बजे वाहनों का दबाव कम होने पर यातायात सामान्य हुआ।  वहीं यूपी गेट पर दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में प्रवेश खुलने पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहन एक साथ निकलने लगे। इससे वाहनों का दबाव बढ़ गया और जाम लगना शुरू हो गया। दोपहर 2.30 बजे यूपी गेट पर यातायात सामान्य हुआ।

जाम में दो एबुलेंस भी फंसी

जीटी रोड पर जाम में दो खाली एंबुलेंस भी फंसी रहीं। एक एंबुलेंस संभल के बहमन जहरा अस्पताल की थी, जबकि दूसरी एबुंलेंस गाजियाबाद की एक अस्पताल की थी। गनीमत रही दोनों एंबलेंस में मरीज नहीं थे। करीब एक घंटे तक दोनों एंबुलेंस जाम में फंसी रही।

जाम के चलते बाइक सवार भीगे

जीटी रोड और यूपी गेट पर जाम में फंसने वाले बाइक सवार बारिश में भीग गए। जाम में फंसे होने के कारण बारिश से बचने का मौका नहीं मिला। ठंड में बारिश से भीगने वाले लोग काफी परेशान रहे। कुछ बाइक सवार ने जीटी रोड पर मेट्रो ट्रैक के नीचे बचने का प्रयास किया, मगर यूपी गेट पर जाम में फंसने वाले पूरी तरह से भीग गए।

26 जनवरी को भी रहेगा प्रतिबंध

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते 25 जनवरी की रात 10 बजे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश खोला जाएगा। ऐसे में 26 जनवरी हो भी दिल्ली से सटी सीमाओं पर जाम लग सकता है।

मेट्रो निर्माण भी जाम का कारण बना

जीटी रोड पर दिल्ली बॉर्डर के पास मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में आधी सड़क पर फेंसिंग और क्रेन लगाए गए हैं। निर्माण कार्य और सड़क संकरी होने से वाहन धीमी गति से निकल रहे थे। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। साथ ही शहीद नगर के पास जीटी रोड पर नाले के लिए खुदाई की गई है।

 आधी सड़क पर कूड़ा पड़ा हुआ है। इसकी वजह से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद था। इसी वजह से बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी थी। 25 जनवरी की रात से 26 जनवरी दोपहर तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News