जीएसटी को लेकर व्यापारी सड़क पर उतरे

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में खामियों को लेकर शुक्रवार को नोएडा के व्यापारी सड़क पर उतरे;

Update: 2017-07-01 13:14 GMT

नोएडा। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में खामियों को लेकर शुक्रवार को नोएडा के व्यापारी सड़क पर उतरे। उन्होंने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और उद्योग मंच के नेतृत्व में जिलाधिकारी कैंप पर जमकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के नाम ज्ञापन सौंपा। 

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि जीएसटी कानून का किसी भी प्रकार का विरोध नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसकी खामियों की वजह से व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न होने की संभावनाएं प्रबल है। ऐसे में हमारे विरोध का उद्देश्य जीएसटी की खामियों को दूर करवाना है। जिससे एक सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ व्यापारी भी सुदृढ़ बन सके।

प्रवक्ता चंद्रप्रकाश गौड़  ने कहा जीएसटी में  जेल के सख्त प्रावधानों, जुर्माने की दरों का अत्यधिक होना, मंडी शुल्क को जीएसटी के दायरे से बाहर रखना, सर्च एंड सीजर की धारा में  अधिकारियों को असीमित अधिकार देकर इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देना, जैसी खामियों से व्यापारियों का उत्पीड़न होना निश्चित है। उद्योग मंच   अध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने कहा व्यापार मंडल व्यापारियों के हित को देखते हुए उन खामियों को दूर करके ही जीएसटी लागू करने का आग्रह केंद्र सरकार से इस ज्ञापन के माध्यम से करना चाहता है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन उपाध्यक्ष मुकेश सिंघल सहित दिनेश महावर, योगेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, देवेंद्र मित्तल सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News