अतिक्रमण हटाने का विरोध व्यापारियों ने बन्द किए बाजार

घंटाघर, तुराबनगर, डासना देल्ही गेट के व्यापारियों ने नगर निगम के द्वारा उनकी दुकानों के सामने लाल रेखा खींचने और दुकानों की स्लैब को तोड़ने के विरोध में बाजार बन्द रख नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की;

Update: 2018-03-25 15:48 GMT

गाजियाबाद। घंटाघर, तुराबनगर, डासना देल्ही गेट के व्यापारियों ने नगर निगम के द्वारा उनकी दुकानों के सामने लाल रेखा खींचने और दुकानों की स्लैब को तोड़ने के विरोध में बाजार बन्द रख नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

व्यापारियों ने रमतेराम रोड़, घंटाघर बाजार में सैंकड़ों व्यापारियों ने नगर आयुक्त, मेयर आशा शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों के  हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा और रमतेराम रोड, घंटाघर, दिल्ली गेट के व्यापारियों ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इस कार्रवाई को नहीं रोका तो हम बाजार बन्द कर मुख्य सड़कों पर जाम लगा अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वही दूसरी ओर मेयर ने अपने बयान में कहा है कि हम व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं कर रहे हैं बल्कि हम हाइकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सड़कों ओर नालो पर कर रहे अतिक्रमण को मुक्त करा रहे है। जनपद में अतिक्रमण से बहुत बुरा हाल है और हाइकोर्ट का भी आदेश है इसलिए अतिक्रमण व अवैध कब्जा मुक्त किया जा रहा है और इसमें व्यपारियों का ही फायदा है कि अतिक्रमण हटने से ग्राहक दुकानों पर ज्यादा आएंगे और कारोबार बढ़ेगा इसलिए व्यपारियों से अनुरोध है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में रुकावट पैदा नहीं करे।

Full View

Tags:    

Similar News