छत्तीसगढ़ में जीएसटी प्रावधानों के विरोध में कल व्यापार बंद

छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जीएसटी के प्रावधानों के विरोध में कल 30 जून को छत्तीसगढ़ बन्द आहूत किया है;

Update: 2017-06-29 16:06 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जीएसटी के प्रावधानों के विरोध में कल 30 जून को छत्तीसगढ़ बन्द आहूत किया है।

चेम्बर पदाधिकारियों, व्यापार उद्योग संघों तथा राज्य के अनेक नगरों के इकाई पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि 30 जून को छत्तीसगढ़ का व्यापार बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कि वह जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे है परंतु जीएसटी को सरल, पारदर्शी एवं व्यवहारिक बनाने की मांग कर रहे है।

बैठक में व्यापारियों ने सजा की व्यवस्था को समाप्त करने,ई बिल व्यापारी पर लागू नही करने, प्रतिमाह रिटर्न के स्थान पर त्रैमासिक रिटर्न की व्यवस्था करने,विक्रेता के जीएसटी जमा नहीं करने पर खरीददार की जिम्मेदारी नही होने, एक सूत्रीय सरल जीएसटी की आवश्यकता जिसमें कर की उच्चतम दर 15 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होने की मांग की गई।

चेम्बर की विज्ञप्ति के अनुसार थोक दवा बाजार भी पूर्णतः बंद रहेगा। खुदरा दवा दुकानों में बड़े अस्पतालों के मेडिकल स्टोर्स खुलेंगे बाकी बंद रहेंगे।

दवाओं की अन्य आपात व्यवस्था भी की जा रही है।

विज्ञप्ति प्रदेश व्यापार बंद को विभिन्न व्यापारिक संघों,जिला एवं नगर इकाइयों से जबरदस्त समर्थन मिलने तथा प्रदेश के ट्रक ट्रांसपोर्ट संघ चेम्बर के समर्थन में खुलकर सामने आने का भी दावा किया गया है।

Tags:    

Similar News