ट्रैक्टर ट्रॉली ने आटो काे मारी टक्कर,1 की मौत 12 घायल
मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक आटो का टक्कर मार दी जिससे आटो सवार एक महिला की मौत हो गयी तथा बारह अन्य लोग घायल हो गये हैं।;
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक आटो का टक्कर मार दी जिससे आटो सवार एक महिला की मौत हो गयी तथा बारह अन्य लोग घायल हो गये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिपरौदाखुर्द गांव निवासी हरिराम अहिरवार के बेटे बलवीर की शनिवार को शादी हुई थी।
कल बहू-बेटा और परिजन पैतृक ग्राम धुर्रा अशोकनगर देवी-देवता पूजन के लिए आटो से गये थे। वहां से वापस लौटते समय सिंगवासा गांव समीप एक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने आटो को टक्कर मार दी।
हादसे में हरिराम की पत्नी शरोमणि (43) की मौत हो गयी जबकि हरिराम सहित उसका बेटा बलवीर, बहू इंद्रा, बहन गुडियाबाई, प्रेमबाई, गुडिया, मुन्नी, जीजा हल्के, साला दीमान और परिवार के दो बच्चे घायल हो गये।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।