ट्रैकमैन की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत
हनुमानगढ़ रेल क्षेत्र पर सादुलशहर कस्बे के समीप आज सुबह रेलवे के एक ट्रैकमैन की रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-06 14:13 GMT
श्रीगंगानगर। नगर-हनुमानगढ़ रेल क्षेत्र पर सादुलशहर कस्बे के समीप आज सुबह रेलवे के एक ट्रैकमैन की रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक ट्रैकमैन की पहचान निकटवर्ती लालगढ़ जाटान गांव के वार्ड नंबर एक निवासी सहीराम मेघवाल (28) के रूप में हुई है। वह सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे श्रीगंगानगर से सवारी रेलगाड़ी हनुमानगढ़ जा रही थी। सहीराम अपनी ड्यूटी पर था। वह अपना बैग और बैटरी लेकर रेलवे ट्रैक को चेक करते हुए जा रहा था कि सादुलशहर से आगे नहर के क्रॉस के पास वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।