टीपी शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त
छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश टीपी शर्मा को प्रमुख लोकायुक्त नियुक्त किया है;
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश टीपी शर्मा को प्रमुख लोकायुक्त नियुक्त किया है। वे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस एसएन श्रीवास्तव की जगह लेंगे। शर्मा 22 अगस्त को प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ लेंगे।
सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रीता सांडिल्य के हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। टीपी शर्मा को छत्तीसगढ़ लोक आयोग अधिनियम 2002 के तहत ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे विधि विभाग के प्रमुख सचिव थे।
जस्टिस एसएन श्रीवास्तव 21 अगस्त 2013 को छत्तीसगढ़ के लोकायुक्त बनाए गए थे। वो इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे थे। बिलासपुर हाईकोर्ट से टीपी शर्मा साल 2017 में रिटायर हुए थे। वो 7 साल तक बिलासपुर हाईकोर्ट में रहे। टीपी शर्मा अभी मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ ला कमीशन के चेयरमैन हैं।
जस्टिस शर्मा इससे पहले विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव थे। जस्टिस शर्मा के नाम हाईकोर्ट फैसले को लेकर कई उपलब्धियां दर्ज हैं। साल 2014 में उन्होंने डिवीजन बेंच में एक दिन में ही 49 मामलों पर फैसला देकर उपलब्धि हासिल की थी।