टाॅय एसोसिएशन यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में करेगा 50 करोड़ का निवेश
नोएडा इंवेस्ट समिट में द टाॅय एसोसिएशन ने दिया निवेश का प्रस्ताव;
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में द टाॅय एसोसिएषन ने 50 करोड़ के निवेष का प्रस्ताव दिया है। जिससे करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेाग। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर शुक्रवार को नोएडा में निवेश समिट का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान मौजूद थे। समिट में द टाॅय एसोसिएषन आॅफ इंडिया के संयोजक व अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के सामने निवेश का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को उद्यम लगाने के लिए भूमि, बिजली-पानी एवं सुरक्षा को लेकर ऐसा सकारात्मक माहौल कहीं और नहीं मिल सकता जो आज उत्तर प्रदेश में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में, उत्तर प्रदेश सरकार की एमएसएमई पॉलिसी के कारण आज उद्यमियों को उद्यम लगाने हेतु बेहतर माहौल मिला है।
विशेष रूप से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह जैसे सक्षम अधिकारी यहाँ उपलब्ध हैं जो विशेष रूप से उद्यमियों के लिए, उद्यम लगाने के लिए भरपूर सहयोग कर रहे हैं, यमुना प्राधिकरण के टाॅय पार्क में टाॅयज इंडिया की तरफ से 50 करोड़ का निवेष किया जाएगा, जिसमें 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया।