जगदलपुर में पानी बढ़ने से फंसे सैलानी

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आए सात सैलानी पानी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से फंस गए;

Update: 2019-08-23 13:06 GMT

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने आए सात सैलानी पानी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से फंस गए। 

कल शाम हुए इस मामले के बाद पर्यटकों के फंसने की जानकारी मिलते ही केशलूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस युगलैंडन यार्क अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जलप्रपात के उफ़नते पानी के दूसरी ओर फंसे पर्यटकों को रस्सी के सहारे बड़ी कठिनाइयों से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। 

यार्क ने बताया कि फंसे हुए पर्यटक दल का एक साथी अपनी टीम के साथ नीचे नहीं उतरा था। साथियों के फंसने की जानकारी भी उसके द्वारा ही दी गई, जिससे पुलिस को समय पर पहुंच कर रेस्क्यू करने में मदद मिली। 

तीरथगढ़ में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। न ही किसी गाइड को यहां नियुक्त किया गया है। इससे पहले भी एक परिवार इसी तरह यहां फंस चुका है। उसे भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।

 

Full View

Tags:    

Similar News