देश में कुल 1,049 कोरोना टेस्ट लैब

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,049 हो गयी है।;

Update: 2020-06-30 14:53 GMT

नयी दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,049 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान (आईसीएमआर) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में कई लैब और जुड़ गये हैं।

इनमें सरकारी लैब की संख्या 761 तथा निजी लैब की 288 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 571(सरकारी: 362 , निजी: 209) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 393 (सरकारी: 367, निजी: 26) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 85 (सरकारी: 32, निजी: 53) हैं।

इन 1,049 लैब ने 29 जून को कुल 2,10,292 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी। इसके दो माह बाद 23 मार्च तक ऐसे लैब की संख्या बढ़कर 160 हुई और अब देश भर की 1,049 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।
 

Full View

Tags:    

Similar News