जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए टॉपर लाइव ऐप लाँच
ऐप के माध्यम से शिक्षण प्रदान करने वाली कंपनी टॉपर ने इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए टॉपर लाइव ऐप लाँच किया;
नयी दिल्ली । ऐप के माध्यम से शिक्षण प्रदान करने वाली कंपनी टॉपर ने इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए टॉपर लाइव ऐप लाँच किया है जहां निशुल्क है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि टॉपर लाइव ऐप जईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड, यूपीएसईई, एनडीए, नीट, एम्स और जेआईपीएमईआर आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में लाइव क्लास मुहैया कराता है। इस नये ऐप काे खासतौर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
ऐप पर प्रतियोगी परीक्षा पाठ्यक्रम और बेहतर शिक्षकों तक सीधी पहुंच सुनिश्चित की गयी है। टॉपर लाइव के साथ छात्र लेक्चर तक मुफ्त में ऑनलाइन पहुंच बना सकते हैं। दूसरे छात्रों के सवालों के जबाव भी दे सकते हैं। इस तरह एक लर्निंग कम्युनिटी का निर्माण होगा।
उसने कहा कि टॉपर लाइव पर कक्षाओं को इस तरह तैयार किया गया है कि यह प्रतियोगी परीक्षा के समूचे पाठ्यक्रम को कवर करती हैं। छात्र अपने सवालों को लाइव पूछ सकते हैं और सहपाठियों की शंकाओं से सीख भी सकते हैं।