टॉपर छात्रा को मेयर ने किया सम्मानित

मंगलवार को यूपी बोर्ड से १२ वीं कक्षा में गाजियाबाद की टॉपर छात्रा ऐश्वर्या गोले को मेयर आशा शर्मा ने उनके घर जाकर छात्रा को सम्मानित किया;

Update: 2018-05-02 14:51 GMT

गाजियाबाद। मंगलवार को यूपी बोर्ड से १२ वीं कक्षा में गाजियाबाद की टॉपर छात्रा ऐश्वर्या गोले को मेयर आशा शर्मा ने उनके घर जाकर छात्रा को सम्मानित किया।

आपको बता दे कि विजय नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली ऐश्वर्या गोले पुत्री राजवीर सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे जिले में टॉप किया है। गाजियाबाद जिले से टॉप करने वाली ऐश्वर्या काफी गरीब परिवार से हैं।

पढ़ाई के साथ साथ-साथ छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर ऐश्वर्या ने यह सफलता प्राप्त की है। ऐश्वर्या की तीन और बड़ी बहने हैं जिन्होंने उच्च स्तर की पढ़ाई कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। ऐसे ही ऐश्वर्या ने भी जिला टॉप कर अपने माता पिता के साथ पूरे शहर का अभिमान बढ़ाया।

छात्रा के टॉप करने पर मेयर आशा शर्मा ने ऐश्वर्या गोला के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया और हर तरह की सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मेयर को अपने बीच पाकर छात्रा और परिजन काफी खुश हुए और परिजनों ने कहा कि हमे अपनी बेटी पर गर्व है।

Full View

Tags:    

Similar News