डिकैप्रियो का डिजाइन किया टैटू टॉम हार्डी ने गुदवाया

ब्रिटिश अभिनेता टॉम हार्डी ने लियोनाडरे डिकैप्रियो से शर्त हारने के दो साल बाद आखिरकार उनके द्वारा डिजाइन टैटू अपने बदन पर गुदवा लिया। हार्डी ने अपनी बांह पर 'लियो नोज ऑल' लिखा टैटू गुदवाया है;

Update: 2018-02-02 12:23 GMT

लॉस एंजेलिस।  ब्रिटिश अभिनेता टॉम हार्डी ने लियोनाडरे डिकैप्रियो से शर्त हारने के दो साल बाद आखिरकार उनके द्वारा डिजाइन टैटू अपने बदन पर गुदवा लिया। हार्डी ने अपनी बांह पर 'लियो नोज ऑल' लिखा टैटू गुदवाया है। 

वेबसाइट 'द सन डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, हार्डी ने कहा कि डिकैप्रियो की हैंडराइटिंग के चलते अब तक वह टैटू गुदवाने से बच रहे थे। 

दोनों कलाकारों ने 2015 की फिल्म 'द रेवेनेंट' में काम किया था। डिकैप्रियो ने उस समय कहा था कि हार्डी इस फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित होंगे। हार्डी उनकी बात से सहमत नहीं हुए और दोनों ने फैसला किया कि जो भी शर्त हारेगा, उसे विजेता की पसंद का टैटू बनवाना पड़ेगा। 

हार्डी वर्ष 2016 में इस फिल्म के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामित हुए थे। पुरस्कार न जीतने के बावजूद वह शर्त हार गए और आखिरकार उन्हें टैटू गुदवाना पड़ा। 

Tags:    

Similar News