बवाना जेजे कालोनी में शौचालय शुरू, कभी लोगों ने किया था विरोध
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज ने आज बवाना के जेजे कालोनी में सार्वजनकि शौचालय को जनता को समर्पित कर दिया;
नई दिल्ली। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज ने आज बवाना के जेजे कालोनी में सार्वजनकि शौचालय को जनता को समर्पित कर दिया। शौचालय लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है जिसे न्यूज़ीलैंड की द रंछोड फाउंडेशन से मिली धनराशि द्वारा तैयार करवाया गया है।
उदित राज ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से कहा कि शौचालय के प्रति सोच बदलने की जरुरत है। यहां जब शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया था तब लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर वे और उनके बच्चे बाहर खुले में शौच जायेंगे तो उनकी सोच कैसे बदलेगी। जब आप साफ सुथरी जगह का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी सोच भी वैसी ही रहेगी।
उन्होंने डीडीए का धन्यवाद देते हुए कहा कि डीडीए ने ही शौचालय बनाने के लिए पर्याप्त जगह मुहैया करवायी। उदित राज ने शौचालय के साथ साथ बवाना गांव के द्वार का भी उद्घाटन किया।