आज श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात शुरू

कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भूस्खलन के बाद बाधित यातायात ,मलबा हटाने के बाद आज फिर शुरू;

Update: 2018-07-21 10:42 GMT

कश्मीर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भूस्खलन के बाद बाधित यातायात ,मलबा हटाने के बाद आज फिर शुरू कर दिया गया। इसके अलावा लद्दाख और ऐतिहासिक मुगल रोड भी खुले हुए हैं।

अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस राजमार्ग पर शुक्रवार को रामबन क्षेत्र के दिगडोले में बारिश के बाद भूस्खलन होने से काफी मलबा गिर गया था जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया था। इसके बाद सीमा सड़क संगठन के कर्मियों ने तत्काल मशीनों और उपकरणों की मदद से मलबा हटाना शुरू कर दिया अौर इसके बाद वाहनाें काे आगे जाने की अनुमति दी गई।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हल्के वाहनों को दोनों तरफ से जाने की अनुमति दी गई है लेकिन भारी वाहनों को एक तरफ से जाने की जाने की इजाजत है और सोमवार से जम्मू से श्रीनगर के बीच भारी वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। विपरीत दिशा से भी किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है लेकिन अमरनाथ यात्रियाें को लेकर आने जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर -लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात की अनुमति है लेकिन कश्मीर जाने वाले वाहनों को सुबह में ही चलने की अनुमति है।

उन्हाेंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में राजौरी और जम्मू क्षेत्र में पुंछ को जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड़ भी खुली है।

Full View

Tags:    

Similar News