आज प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी करेंगे जबलपुर में जनता को संबोधित 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी आज अपनी मध्यप्रदेश यात्रा के तहत जबलपुर आएंगे;

Update: 2018-04-24 10:53 GMT

जबलपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी आज अपनी मध्यप्रदेश यात्रा के तहत जबलपुर आएंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी लगभग ग्यारह बजे विशेष विमान से यहां डुमना हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच पीएम मोदी की हवाईअड्डे पर अगवानी की जाएगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से मंडला जिले के रामनगर रवाना होंगे।

पीएम मोदी रामनगर ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत होेने के बाद वापस जबलपुर होते हुए लौट जाएंगे।पीएम मोदी रामनगर से पूरे देश की पंचायतों को एकसाथ सीधे प्रसारण के जरिए संबोधित करेंगे। वे वहां पर आदि महोत्सव में भी शामिल होंगे।

 

Tags:    

Similar News