नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन आज, जनसंपर्क के साथ प्रत्याशियों ने शुरु किया अभियान
प्रदेश में 20 दिसंबर को 15 नगरी निकायों के लिए होने वाले मतदान में कल 6 दिसंबर के का दिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन है इसके बाद चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में रह जाएंगे;
रायपुर। प्रदेश में 20 दिसंबर को 15 नगरी निकायों के लिए होने वाले मतदान में कल 6 दिसंबर के का दिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन है इसके बाद चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में रह जाएंगे यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी वहीं दूसरी तरफ प्रमुख दलों से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर अभियान की शुरुआत कर दी है घर-घर दस्तक देकर वोट की अपील की जा रही है इसके अलावा पार्टी स्तर पर बैठकों का दौर जारी है और रणनीति बनाई जा रही है ताकि यह अनुमान लगाया जा सके कि किस तरह से जीत दर्ज की जा सकती है इसमें स्थानीय कलाकारों से लेकर मुंबई या कलाकारों और कार्यकर्ताओं की टीम के साथ पूरी ताकत झोंकी जा रही है जबकि दूसरी तरफ यह बात भी सामने है कि जिन लोगों को पार्टी से टिकट नहीं मिल पाई और वह बागी हो चुके हैं नाराज हैं ऐसे लोगों को भी पार्टी के बड़े नेता मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस बीजेपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से कई ऐसे नाराज कार्यकर्ता हैं जिन्हें पार्टी ने टिकट ना देकर नाराज कर दिया है लिहाजा स्कूटनी के बाद बिरगांव नगर पालिक निगम में प्रत्याशियों की संख्या 205 रह गई थी अब कल नाम वापसी के बाद इसमें संख्या बदल सकती है
27 नवंबर को 15 नगरी निकायों के लिए चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही हलचल प्रारंभ हो गई थी इसमें प्रत्याशियों ने 3 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किया है और अब अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आ चुके हैं प्रत्याशियों में जुबानी जंग तेज होने के बाद नामांकन वापसी के अंतिम दिन आंकड़े पर नजर होगी तकि अनुमान लगाया जा सके कि किस वार्ड में कितने प्रत्याशी मैदान में हैं और उनके वोट प्राप्त करने की स्थिति क्या हो सकती है हालांकि अब तक की स्थिति में बिरगांव नगर पालिक निगम के अंदर पिछले चुनाव पर परिणाम पर स्थिति यह रही थी कि भाजपा और कांग्रेससीधे टक्कर में थे तीसरे दल के रूप में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सामने आया था परंतु इस बार 5 साल के अंदर स्थितियों ने काफी उलटफेर किया है और अब सभी दल मजबूत स्थिति के साथ चुनाव में है क्योंकि इस बार पार्षदों के बीच से महापौर चुना जाएगा इसलिए हर कोई महापौर का कैंडिडेट मानते हुए तैयारी में जुटा हुआ है।
अपनी शक्ति के अनुसार ताकत झोंक रहा है जनसंपर्क में पहले तो पार्षद पद का चुनाव जीतने की चुनौती है फिर बाद में महापौर की कुर्सी के लिए रस्साकशी शुरू होगी इस बार तीनों ही भाजपा कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दमदार प्रत्याशी उतार कर मुकाबले को पहले ही रोमांच बना दिया है नामांकन दाखिले के साथ नगर पालिक निगम बिरगांव में 205 प्रत्याशी मैदान में थे हालांकि शुरुआत में यह संख्या 208 की थी लेकिन दो भाजपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के कारण संख्या 205 की रह गई है लिहाजा अब मुकाबला शुरू हो चुका है जुबानी जंग शुरू हो चुकी है प्रमुख दल के वरिष्ठ नेता रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं नगर पालिक निगम चुनाव में खास बात यह रहती है कि स्थानीय मुद्दे प्रभाव शील होते हैं तथा बहुत दारोमदार प्रत्याशी के व्यक्तित्व और कृतित्व का भी रहता है इसलिए जमा लिया जाना चाहिए कि चुनाव में जीत उसी की होगी जिसकी कृतित्व और व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा
बी फॉर्म जमा करेंगे अधिकृत प्रत्याशी
कल नामांकन वापसी के अंतिम दिन अधिकृत दल के प्रत्याशी फॉर्म बी जमा करने के साथ ही पूर्णरूपेण प्रत्याशी घोषित होकर चुनाव में आमने सामने होंगे इसीलिए आज दिन भर भाजपा कांग्रेस और जनता कांग्रेस के रणनीतिकारों ने फार्म बी जमा करने की रणनीति बनाई और तैयारी की प्रत्याशियों को फार्म सौंपा गया इधर प्रत्याशियों के समर्थक वार्ड में और निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं और घर-घर अपने नेता के लिए प्रचार करते दिखाई पड़ रहे हैं
भाजपा प्रत्याशी जब्बार डगली के कार्यालय का उद्घाटन 7 को
भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार घोषित हुए मेटल पार्क वार्ड से प्रत्याशी जब्बार डगली के कार्यालय का उद्घाटन 7 दिसंबर को किया जाएगा उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे होगा और उद्घाटन करने के लिए विधायक ब्रिज मोहन अग्रवाल पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी प्रभारी अजय चंद्राकर सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे