केरल में आज भाजपा का ‘विरोध दिवस’
केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के राज्य महासचिव के. सुरेंद्रन के नजरबंदी के खिलाफ आज ‘विरोध दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-18 12:56 GMT
तिरुवनंतपुरम । केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के राज्य महासचिव के. सुरेंद्रन के नजरबंदी के खिलाफ आज ‘विरोध दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शनिवार रात सबरीमाला मंदिर जाते समय सुरेंद्रन को निलक्कल से हिरासत में लिया था।
पार्टी कार्यकर्ता सुरेंद्रन को हिरासत में लिये जाने के खिलाफ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर विरोध अपना विरोध जताएंगे।
पुलिस अधीक्षक यतीश चंद्रा की अगुवाई में सुरेंद्रन एवं त्रिसुर जिले के भाजपा अध्यक्ष ए. नागेश को हिरासत में लेने के बाद पटनमथिट्टा जिले के चिट्टर थाना ले जाया गया और इन दोनों को हिरासत में लिये जाने के कुछ घंटों के भीतर ही सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ता थाना के सामने इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे।