आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लगवाएंगे कोरोना का टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कोरोना का टीका लगवाएंगे;

Update: 2021-03-02 11:58 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कोरोना का टीका लगवाएंगे। डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली में तो रविशंकर प्रसाद पटना में टीका लगवाएंगे। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने टीका लगवाया था।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि पीएम मोदी ने खुद टीका लगवाकर एक उदाहरण पेश किया है, ताकि लोगों के मन में कोई शंका ना रहे और आगे बढ़कर के वैक्सीन लगावाएं। जो भ्रांतियां और गलत बातें की जा रही थी, वह सब दूर हो गई हैं। शुरुआत में कुछ जगह कोविड के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आई थी, लेकिन अब सब ठीक तरह से चल रहा है। हर्षवर्धन ने यह भी अपील कि है कि जो लोग पैसे दे सकते हैं, उनको पैसे देकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। चाहे वह मंत्री हो या सांसद हो या कोई भी व्यक्ति हो।

Full View

Tags:    

Similar News