आज भी मध्यप्रदेश के चुनावी रण में दिग्गजों के तूफानी दौरे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज छतरपुर जिले के राजनगर में सपा प्रत्याशी नितिन चतुर्वेदी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे;

Update: 2018-11-25 11:28 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में अब 36 घंटे से भी कम समय बचे रहने के बीच आज भी प्रदेश में लगभग सभी दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदिशा और जबलपुर में भारतय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी सभाएं अपराह्न बाद शुरु होंगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज लगातार कई दिनों की तरह करीब एक दर्जन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे।

अाज वे मुलताई, अामला, महेश्वर, मंधाता, बागली, हाटपिपल्या, महिदपुर, आगर, आलोट, जावरा और नागदा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर प्रचार में जुटेंगे। इस दौरान वे बैतूल, खरगोन, देवास, रतलाम, उज्जैन और आगर-मालवा जिलों का दौरा करेंगे।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ आज बैतूल और अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा के विभिन्न स्थानों पर सात सभाओं को संबोधित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News