तम्बाकू निषेध कार्यशाला में बच्चों ने जाना तम्बाकू के दुष्प्रभाव
समसारा विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा तम्बाकू से बचाव व तम्बाकू का निषेध रहा;
ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा तम्बाकू से बचाव व तम्बाकू का निषेध रहा। इस कार्यशाला के आयोजक रहे डॉक्टर पवन गुप्ता जो कि जे. पी अस्पताल में कैंसर विभाग में कार्यरत हैं। इस कार्यशाला में कक्षा छठीं से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में उन्होंने विद्यार्थियों को तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव से अवगत कराया और कैंसर जैसी बीमारी के बचाव के उपाय बताये। उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित और रोग रहित जीवन जीने के तरीके समझाए। कार्यशाला के जरिये उन्होंने विद्यार्थियों के मन में उठ रहे नशा स बन्धी उठ रहे सवालों का समाधान किया और इनके दुष्प्रभावों से अवगत कराया। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन को समाज व विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए आवश्यक माना।