ऑनलाइन साइबर क्राइम से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा को पुख्ता किया जाए: राजनाथ

 केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गैर कानूनी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए इस चुनौती से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिये

Update: 2018-06-18 17:19 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गैर कानूनी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए इस चुनौती से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिये हैं। 

गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ के कामकाज की समीक्षा बैठक में सिंह ने कहा कि साइबर स्पेस अपराधों के कारण एक नयी चुनौती खड़ी हो गयी है और इनसे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का गैर कानूनी गतिविधियों के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है और इस पर रोक के लिए सुरक्षा एजेन्सियों की क्षमता और दक्षता बढ़ाये जाने की जरूरत है।

इंटरनेट पर ‘चाइल्ड प्रोनोग्राफी’ तथा अन्य अश्लील सामग्री के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने इसकी शिकायत के लिए ऑनलाइन साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित व्यक्ति आसानी के साथ शिकायत दर्ज करा सकेंगे और इनकी जांच भी तेजी से हो सकेगी। 

सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखे जाने की जरूरत है और इसके लिए गृह मंत्रालय के सभी विभागों के सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र का नियमित साइबर ऑडिट किया जाना चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा नीति के उन्नयन के भी निर्देश दिये। भोले-भाले लोगों से टेलीफोन के जरिये धोखाधड़ी पर चिंता जताते हुए इस बारे में लोगों को जागरूक बनाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए संस्थागत ढांचे को भी मजबूत बनाया जाना चाहिए।

गृह मंत्री ने संवेदनशील क्षेत्रों के लिए सुरक्षा मंजूरी से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन में लगने वाले समय में कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहले इसमें चार महीने का समय लगता था लेकिन अब यह काम 53 दिन में हो रहा है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली का इस्तेमाल करके इस समय में और कमी लायी जानी चाहिए। इससे सुरक्षा एजेन्सियों की दक्षता और कार्य क्षमता बढ़ेगी। 

बैठक में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News