‘स्वच्छ भारत’ सुनिश्चित करने के लिए पूरा देश हुआ एकजुट: निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश पिछले चार साल से अस्वच्छता के विरुद्ध युद्ध लड़ रहा है और इसने ‘स्वच्छ भारत’ सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश को एकजुट कर दिया है;

Update: 2018-10-02 16:27 GMT

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश पिछले चार साल से अस्वच्छता के विरुद्ध युद्ध लड़ रहा है और इसने ‘स्वच्छ भारत’ सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश को एकजुट कर दिया है।

सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी स्वच्छता को स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण मानते थे और स्वच्छ भारत उनका सपना था जिसे पूरा करने के लिए उनकी सरकार ने सत्ता में आने के तत्काल बाद गाँधी जयंती पर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया।

उन्होंने कहा “सरकार ने 02 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया और यह सबसे बड़ा सार्वजनिक अभियान बन गया जिसमें आम लोगों, सरकारी कर्मचारियों एवं छात्रों ने स्वेच्छा से अभियान के आरंभ से ही भाग लिया है। यह अभियान महात्मा गाँधी की 145वीं जयंती पर विशेष रूप से आरंभ किया गया था जिससे स्वच्छ भारत के उनके स्वप्न को पूरा किया जा सके। गाँधी जी कहा कहते थे कि ‘स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है।’ भारत सरकार बापू के इस विजन में विश्वास रखती है।”

रक्षा मंत्री ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैंट में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान एक साल तक चलेगा और यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत के एक हिस्से के रूप में 2018 में आरंभ किया गया और इसका मकसद बापू की 150वीं जयंती मनाने तथा इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए उत्साहित करना है। 

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 72 वर्षों में पर्यावरणगत स्वच्छता तथा व्यक्तिगत सफाई के बारे में कई जागरूकता कार्यक्रम भारत सरकार ने पहले आरंभ किये थे। इसके बावजूद स्वच्छता और सफाई के क्षेत्र में अधिक प्रगति अर्जित नहीं की जा सकी और इसीलिए महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News