सिजेरियन के कारणों का खुलासा करें डाक्टर: मेनका
नयी दिल्ली ! केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन किए जाने की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जगत
नयी दिल्ली ! केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन किए जाने की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जगत प्रकाश नड्डा से अनुरोध किया है कि वह ऐसे नियम बनाएं ताकि ऐसा करने वाले अस्पताल सिजेरियन के कारणों का अनिवार्य रूप से खुलासा करें।
श्रीमती गांधी ने इस बारे में श्री नड्डा को बाकायदा एक अनुरोध पत्र भेजा है। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि सिजेरियन के खिलाफ उन्हें एक लाख महिलाओं के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन मिला है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के चौथे चरण के अनुसार तमिलनाडु में सिजेरियन की घटनाओं की संख्या 34 फीसदी है जबकि तेलंगाना में यह 58 फीसदी है। तेलंगाना के निजी अस्पतालों में सिजेरियन की घटनाएं 75 फीसदी तक हैं।
श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजे सुझाव में कहा है कि इस चलन को रोकने का सबसे कारगर उपाय यह है कि सिजेरियन करने वाले नर्सिंग होम और अस्पतालों के लिए यह अनिर्वाय कर दिया जाए कि वह सिजेरियन के कारणों को सार्वजनिक करें।
उन्होंने इसके साथ ही इस बारे में चिकित्सा समुदाय तथा गर्भवती महिलाओं को जागरुक बनाने के लिए उनके मंत्रालय के साथ मिलकर एक अभियान चलाने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सिजेरियन से महिलाओं के स्वास्थ्य और कार्यक्षमताओं पर असर पड़ता है।