तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

आज बुधवार को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है

Update: 2021-03-10 17:43 GMT

नई दिल्ली। आज बुधवार को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। जी हां तय समय पर शाम 4 बजे तीरथ सिंह रावत ने शपथ ली और अब वह उत्तराखंड के णुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। 

तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ लेते ही कहा कि मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। मुझे उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा इसकी उम्मीद नहीं थी। 

तीरथ सिंह रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। 

गौरतलब है कि आज ही तीरथ सिंह रावत के नाम पर बीजेपी आलाकमान ने मुहर लगाई थी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके नाम का ऐलान किया था और उन्हें गुलदस्ता देकर उनको शुभकामनाएं दी थी। त्रिवेंद्र सिंह रावत की बात करें तो उनके कार्यकाल के 4 साल पूरे होने में मात्र 9 दिन बचे थे कि इससे पहले ही उन्हें अपना इस्तीफा दे दिया था। जी हां कल मंगलवार को जारी सियासी उठापटक के बीच कल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। 

आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत संघ की पृष्ठिभूमि से भाजपा की राजनीति में आने वाले नेता हैं। छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा। संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए वह भाजपा की मुख्यधारा की राजनीति में आए। 1997 में पहली बार वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे। वह राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं। वर्ष 2012 में चौबटाखाल विधानसभा सीट से चुनाव जीते। वर्ष 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक वह उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गढ़वाल सीट से उतारा था और उन्होंने 2.85 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News