आंध्र प्रदेश में टिपर और ऑटोरिक्शा की टक्कर, पांच की घटनास्थल पर मौत

 आंध्र प्रदेश में तिरुपति के श्रीकलाहस्ती में बी एन कांद्रिगा के पास आज टिपर और ऑटोरिक्शा की टक्कर में ऑटो में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी;

Update: 2018-02-14 12:08 GMT

तिरुपति।  आंध्र प्रदेश में तिरुपति के श्रीकलाहस्ती में बी एन कांद्रिगा के पास आज टिपर और ऑटोरिक्शा की टक्कर में ऑटो में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया ऑटो में सवार सभी लोग बी एन कांद्रिगा के निवासी थे और महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रीकलाहस्ती में श्रीकालाहस्तीस्वरा मंदिर में पूजा करने के बाद अपने गांव वापस आ रहे थे।

मृतकों की पहचान रामराव (50), कुमार (47), अनंत (16), बिंदू (18) अौर ऑटोरिक्शा चालक वेंकटरामन्ना (48) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों काे पोस्टमार्टम के लिए श्रीकलाहस्ती अस्पताल भेज दिया है। पुलिस टिपर चालक की तलाश कर रही है जो दुर्घटना के बाद से फरार है।

Tags:    

Similar News