भारत को आत्मनिर्भर बनाने का समय : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह समय साथ मिलकर काम करने का और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है।;
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह समय साथ मिलकर काम करने का और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है।
प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि साथ मिलकर अब भारत को तकनीकी रूप से उन्नत करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने हाल के दिनों में देखा है कि हम अपनी सीमाओं की रक्षा में सक्षम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ऐसे समय में जबकि पूरी दुनिया कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है, भारत ने अपने सामने आई चुनौतियों को मौके और सफलता में बदला है। कुछ दिनों पहले लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों में हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम शहीदों को सलाम करते हैं, हमनें उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित हैं, जिसमें भारत देश भी शामिल है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में इसका जिक्र करते हुए कहा, "कोरोना की समस्या ने मानवता को अपना निशाना बनाया है।"