उत्तर कोरिया पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए टिलरसन करेंगे चीन से बात
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज यहां चीन के अधिकारियों के साथ उत्तर कोरिया पर आर्थिक दबाव बनाने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे;
बीजिंग । अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज यहां चीन के अधिकारियों के साथ उत्तर कोरिया पर आर्थिक दबाव बनाने को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे ताकि वह परमाणु तथा मिसाइल कार्यक्रमों से पीछे हटने के लिए मजबूर हो सके।
अमेरिका अपने देश तक पहुंचने में सक्षम परमाणु प्रयुक्त मिसाइल विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे उ. कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में चीन की भूमिका को अहम मानता है।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका द्वारा उ. कोरिया पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बाद चीन लंबे समय से अपने पड़ोसी देश के विदेशी व्यापार के कुल 90 प्रतिशत हिस्सेदारी में कटौती करने के लिए तैयार हुआ है।
लेकिन टिलरसन को इस समस्या का राजनयिक समाधान ढूंढने के लिए उ. कोरिया तथा चीन के बारे में अमेरिका के कुछ बुनियादी धारणाओं से जूझना पड़ेगा।