टीकमगढ़: आंधी-बारिश से दर्जनों पेड़ गिरे
मध्यप्रदेश के टीकमगढ में पिछले दो दिन से लगातार भीषण गर्मी रहने के बाद कल देर रात से शुरु हुई बारिश और आंधी में दर्जनों पेड़ गिरने की खबर है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-06 13:40 GMT
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ में पिछले दो दिन से लगातार भीषण गर्मी रहने के बाद कल देर रात से शुरु हुई बारिश और आंधी में दर्जनों पेड़ गिरने की खबर है।
जिले में कल देर रात से शुरु हुआ बारिश का दौर तड़के तक जारी रहा।
जिले के अधिकतर भागों में औसतन 04.77 मि.मी. और टीकमगढ़ नगर में 21.66 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई। मोहनगढ़ और टीकमगढ में दर्जनों पेड़ गिर गए, वहीं दो दर्जन से अधिक मकानों के टीन-टप्पर उड़ गए। प्रशासन नुकसान का सर्वे करा रहा है। बारिश से किसानों सहित सामान्य लोगों ने भी राहत महसूस की।